एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू करेंगे शिरकत

खबर शेयर करें -


आज एम्स का चौथा दीक्षांत समारोह होगा। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी और टाॅपर छात्र-छात्रों को मेडल देंगी। दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में भी शामिल होंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।


मंगलवार को एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विशिष्ट अतिथि राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और नीति आयोग भारत सरकार के सदस्य डाॅ. विनोद के पाल मौजूद रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू टॉपर छात्र-छात्राओं को मैडल वितरित करेंगी।

यह भी पढ़ें -  मानिला में बाइक सवार नकाबपोशों ने दिनदहाड़े ग्रामीण को लूटा, पैसे लेकर ग्रामीण को फेंका झाड़ी में

अलर्ट मोड पर आया प्रशासन
बता दें दीक्षांत समारोह में 14 स्वर्ण पदक सहित कुल 16 पदक दिए जाएंगे। इसके अलावा कुल 598 छात्र-छात्राओं को उपाधि वितरित की जाएगी। दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में भी शामिल होंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर देहरादून, पौड़ी और टिहरी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है

Advertisement