हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखंड में मंत्रियों व संगठन पदाधिकारियों के प्रवास न करने से कुछ नाराज दिखे। इसी तरह हर बूथ के पन्ना प्रमुख की नियुक्ति पूरी नहीं होने पर भी आपत्ति की। यही कारण था कि उन्हें कहना पङा ” अब विधानसभा” चुनाव तक हर महीने उत्तराखंड आऊंगा। उन्होंने अपनी बैठकों में दो दिशा निर्देश दिए उनकी फीड बैक लेने को वे दोबारा उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। देर रात टोली बैठक में नड्डा ने कहा कि विधान सभा चुनाव आचार संहिता से पहले वे कोशिश करेंगे कि हर माह दो दिन उत्तराखंड में स्थानीय नेताओं को दे। जिससे वे फीड बैक लेकर आगे जीत को और पुख्ता कर सके।
पार्टी सूत्रों के अनुसार नड्डा ने कहा कि मैराथन बैठकों में जो निर्णय व दिशा निर्देश दिए गए है। उनका कहां तक धरातल पर पालन किया गया। इसका वे फीडबैक जरूर लेंगे। नड्डा के फीडबैक का सीधा मतलब विधायक व मंत्रियों की परफोरमेंस आंकने से है। स्वाभाविक है इसका असर टिकट आंवटन पर भी पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का अलग अलग कार्यक्रम उत्तराखंड के लिए जल्द तय होने वाले है।