आईटी कंपनी का प्रोपराइटर बता उप प्रधानाचार्य से 8.94 लाख रुपये ठगने का आरोप

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और डीपीएस स्कूल फेरुपुर के उप प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी ने एक आईटी उपकरण विक्रेता पर आईटी कंपनी के फर्जी दस्तावेज दिखाकर 8.94 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है।

कनखल निवासी अशोक त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि पिछले साल डीपीएस स्कूल कैंपस में कक्षाओं के लिए छत के पंखे, ट्यूबलाइट, एसी, कम्प्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट क्लास उपकरण, कंसील्ड लाइट लगाने के संबंध में उनसे उज्जवल शर्मा निवास सुभाषनगर ज्वालापुर ने संपर्क साधा था। उसने खुद को टेक्सॉल आईटी कंपनी का प्रोपराइटर बताते हुए अपने ऑफिस में बुलाया था। आरोप है कि उसने खुद को आईटी कंपनी डेल कंप्यूटर एवं अन्य आईटी उपकरण बेचने वाली आईटी कंपनियों का अधिकृत विक्रेता बताते हुए दस्तावेज भी दिखाए थे। स्कूल कैंपस में कार्य कराने के लिए बतौर एडवांस एजुकेशन रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी के खाते से रकम ट्रांसफर कर दी गई थी। लेकिन भुगतान होने के बाद भी डेल कंपनी के कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लॉस के एप्सन कम्पनी के प्रोजेक्टर व अन्य सामान नहीं भेजा। इस संबंध में जब जानकारी जुटाई तब पता चला कि उज्जवल शर्मा उन कंपनियों के उपकरण बेचने के लिए अधिकृत ही नहीं है। आरोप है कि धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली गई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर गहनता से जांच कराई जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  11 साल के बच्चे पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999