हल्द्वानी में बारिश से तबाही: 250 घरों में घुसा पानी, मेयर ने रात में प्रभावित इलाकों का किया दौरा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में कल रात हुई भारी बारिश के बाद 250 घरों के लोगों को विद्यालयों व अन्य स्थानों में शरण दी गई। मेयर डा जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने रात एक बजे तक प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में करीब 250 से अधिक घरों में पानी भरा है। प्रशासन व राजस्व की टीम को आपदा प्रभावित क्षेत्रों से तत्काल राहत सहायता बांटने के निर्देश दिए गए हैं। धर्मशाला और स्कूलों को खुलवाया गया है। पटवारियों को सूचना मिलते ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
मूसलाधार बारिश के बीच रात्रि 8:00 बजे से एक बजे तक लगातार हल्द्वानी और कालाढूॅंगी के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम हल्द्वानी महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला और उनके जनसंपर्क अधिकारी कपिल अग्रहरि ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और सभी से अपने-अपने घरों और सुरक्षित स्थानों पर आश्रित रहने का आग्रह किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने को कहा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मेरी बेटी मेरा अभिमान

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999