नैनीताल में बीती रात हुई बारिश, तापमान में आई भारी गिरावट

खबर शेयर करें -

सरोवर नगरी नैनीताल में बीती देर रात तेज़ हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने से तापमान में भारी गिरावट आई है। जिससे लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

बता दें बीते कई दिनों से जहां तराई क्षेत्र में झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बेहाल थे। वहीं नैनीताल में भी इस बार तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। हमेशा ठंडे रहने वाले नैनीताल में भी लोगों को पंखे और कूलर की जरूरत महसूस होने लगी थी। गुरुवार रात भारी बारिश और ओले गिरने से तापमान सामान्य हो गया है और लोगो को गर्मी से राहत मिली है।

यह भी पढ़ें -  जिस पत्नी को पुलिस में नौकरी दिलाने के लिए पति ने खून पसीना एक कर दिया,नौकरी लगते ही किसी और से रचा रही थी शादी

नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने भी बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। होटल के कमरों से बाहर आकर बारिश में भीगने लगे। आपको बता दें कि खुशनुमा मौसम के लिए प्रसिद्ध नैनीताल में बीते कुछ दिनों से तेज धूप के चलते उमस महसूस की जा रही थी। जहां आज बारिश से लोगों को ठंड लगने लगी है। बारिश होने से अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें -  सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन के प्रथम चक्र के मतगणना का परिणाम-देखें

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत में बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी जिलों में आंशिक बादलों के साथ तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा

Advertisement