सड़कों का निर्माण अधूरा होने पर क्षेत्रीय विधायक पर जताई नाराजगी ‘बागेश्वर’

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कठपुड़ियाछीना ने सड़कों का निर्माण अधूरा होने पर क्षेत्रीय विधायक पर खासी नाराजगी व्ययक्त की। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नही किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।रविवार को कांग्रेसियों की काठपुड़ियाछीना में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सातप्यारा सड़क दो साल पहले स्वीकृत हो गई थी। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने कुछ कार्यकर्ताओं की मांग पर सड़क को बोहला गांव से घुमा दिया है। जिससे सातप्यारा क्षेत्र तक सड़क नहीं बन सकी। सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है, उन्हें कई किमी तक पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। प्रसूता और बीमार लोगों को सड़क तक आज भी डोली के जरिए लाया जा रहा है। सैंज से सड़क का निर्माण तीन किमी दूर कनारीछीना तक होना था। यह निर्माण कार्य भी अधूरा है। सिया रोड को सैंज इंटर कालेज तक लिंक नहीं किया गया है। सड़क बनने से सैंज और कठपुड़ियाछीना की दूरी आठ किमी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि सड़कों का निर्माण शीघ्र नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण, जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, महेश पंत, बहादुर सिंह, प्रकाश उपाध्याय, गीता रावल, इंदिरा जोशी, हरीश रावत, सज्जन लाल टम्टा, कैलाश मोहन, रंजीत दास, गोपाल दत्त भट्ट, नारायण मेहता, गिरीश लाल टम्टा, गणेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आपकी जेब मे लगा एक और झटका, इन ब्रांडों के महंगा किया दूध