रक्षाबंधन त्योहार के दिन भी जारी रहा भगवती श्रमिकों का धरना

खबर शेयर करें -

रक्षाबंधन के दिन भी भगवती श्रमिकों का धरना श्रम भवन में 19 वे दिन भी जारी रहा ।

लगभग साडे तीन सालो से भगवती के संघर्षरत श्रमिकों के सभी त्योहार व पर्व में भी न्याय व कार्यबहाली के लिए कंपनी गेट और श्रम भवन पर शांति पुर्ण तरिके से संघर्षरत और धरनारत हैं

यह भी पढ़ें -  मंत्री बंशीधर भगत, यशपालआर्य ओर रामनगर विधायक दीवान बिष्ट सरकारी हेलीकॉप्टर से देहरादून को रवाना हो गए

औद्योगिक न्यायाधिकरण द्वारा पारित अवार्ड परिपालन विगत 30 माह से जारी हैं और उच्च न्यायालय के आदेशों के चार माह बाद भी अवार्ड परिपालन सुनिश्चित करने के लिए सहायक श्रमायुक्त उधमसिंह नगर ने विगत 30 माह से सुनवाई करते हुऐ, दिनांक 10 अगस्त को श्रमिकों की कार्यबहाली 15 दिनों में सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये और साथ ही श्रमिकों पर आरोप लगाये की शासकीय कार्यो पर बाधा पहचाने के आरोप लगाये हैं जबकि शासकीय कार्यों में श्रमिकों की कार्यबहाली को लेकर कोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना श्रम अधिकारी द्वारा जारी हैं।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में दो स्कूटी सवार युवकों की मौत

आज धरनारत श्रमिकों में ठाकुर सिंह, नंदन सिंह,सूरज बोरा, पंकज सेन, दीपक पंत, लोकेश पाठक आदि श्रमिक साथी सामिल रहें ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999