दूल्हे के लिए किराए पर ली 14.50 लाख की नोटों की माला, बदमाश लूट कर ले गए

Ad
खबर शेयर करें -

14.5 Lakh Garland Looted Rajasthan

14.5 Lakh Garland Looted Rajasthan: राजस्थान के अलवर ज़िले से एक अनोखी लूट का मामला सामने आ रहा है। यहां चोरों ने दूल्हे की 14.50 लाख रुपए के नोटों की माला ही (14.5 Lakh Garland Looted Rajasthan)लूट डाली। बता दें कि इस लाखों की माला को किराए पर दूल्हे को पहनाने के लिए लिया गया था।

शादी के बाद जब माला का मालिक उसे लेकर लौट रहा था। तभी बदमाशों ने हमला बोल दिया। गन पवाइ्ट पर लाखों की माला बदमाश लूट कर चले गए। इस दौरान माला के मालिक को काफी चोटें भी आईं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  महाकुंभ वाली मोनालिसा के डायरेक्‍टर सनोज मिश्रा हुए ग‍िरफ्तार, एक्‍ट्रेस से रेप और ब्‍लैकमेलिंग का संगीन आरोप,देखे video

दूल्हे के लिए किराए पर ली 14.50 लाख की नोटों की माला

दरअसल ये घटना चोपानकी थाना क्षेत्र की है। रविवार यानी 1 जून को घटी. इलाक़े के चूहड़पुर गांव में आमिर की शादी हो रही थी। कहा जा रहा है कि लाखों की माला को समसुद्दीन नाम के व्यक्ति ने हरियाणा से किराए पर मंगाई थी। ताकि शादी में शान दिखाई जा सके। ऐसे में ये लाखों की माला दूल्हे को पहनाई भी गई। जो काफी चर्चा का विषय भी बनी। सोशल मीडिया पर भी इसकी वीडियोज और फोटो वायरल हुए।

यह भी पढ़ें -  चौदह लाख परिवारों को कम कीमत पर तेल, दाल, मसाला देने की तैयारी

बदमाश लूट कर ले गए

शादी पूरी होने के बाद शाद नाम का एक युवक इस माला को लेकर बाइक पर वापस जा रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने क्रेटा गाड़ी से रास्ते में ही शाद की बाइक को टक्कर मारी। गन प्वाइंट पर उससे नोटों की माला लूटी गई। साथ ही विरोध करने पर शाद के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की। जिसके बाद ये मामला पुलिस पर जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें -  mussoorie के पहाड़ों में बादलों के बीच छिपा है ये मनोरम व्यू प्वॉइंट…

ख़बरों के मुताबिक़ पुलिस ने शाद के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ़्तार किया जाएगा

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999