Result 2024 : टिहरी में राजशाही का तिलिस्म कायम, 13वीं बार जीता राजपरिवार

खबर शेयर करें -




लोकसभा चुनावों में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है। प्रदेश की पांचों सीटों पर एक बार फिर से कमल खिला है। टिहरी लोकसभा सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह ने एक बार फिर से जीत हासिल की है और इसी के साथ टिहरी में राजशाही का तिलिस्म कायम है। टिहरी में राजपरिवार ने 13वीं बार जीत हासिल की है।

टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने दो लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। महारानी ने जीत हासिल कर राज परिवार का वर्चस्व बरकरार रखा है। इसी के साथ ही टिहरी में राजशाही का तिलिस्म कायम है। इस बार भी इस तिलिस्म को कोई भी तोड़ नहीं पाया है।

यह भी पढ़ें -  हरेला वृक्षारोपण व मुख्यमंत्री जल संरक्षण एवं संवर्द्धन की बैठक सर्किट हाउस काठगोदाम में मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

माला राज्य लक्ष्मी शाह ने चौथी बार जीता चुनाव
आपको बता दें कि माला राज्य लक्ष्मी शाह प्रदेश की एकमात्र महिला सांसद हैं। इस बार उन्होंने चौथी बार जीत हासिल की है। बता दें कि माला राज्यलक्ष्मी शाह साल 2012 में टिहरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार बनाई गईं और वो निर्वाचित भी हुई।

इसके बाद साल 2014 में और फिर 2019 में उन्हें फिर से इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया और दोनों ही बार वो जीतीं। टिहरी में राजशाही परिवार के दबदबे के कारण ही शायद एक बार फिर हाईकमान ने माला राज्यलक्ष्मी शाह को ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार बनाया। हाईकमान की इस भरोसे पर माला राज्य लक्ष्मी शाह खरी भी उतरीं और उन्होंने जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें -  हरेले पर कुमाऊं कमिश्नर, विधायक और डीएम ने किया पौधारोपण

13 वीं बार जीता राजपरिवार
टिहरी सीट की बात करें तो ये राजशाही परिवार का तिलिस्म ही है जिसके प्रभाव के कारण टिहरी सीट पर राजशाही परिवार 13 बार जीता है। 1952 में पहली बार में इस सीट पर राज परिवार की कमलेंदुमति शाह निर्दलीय चुनाव जीती थीं। राजशाही परिवार से मानवेंद्र शाह ने 1957, 1962 और 1967 के लोकसभा चुनावों में जीते। मानवेंद्र शाह ने कांग्रेस से ये चुनाव लड़े थे।

1991 में मानवेंद्र ने शाह ने भाजपा ज्वाइन कर ली। जिसके बाद 1991 से 2004 तक हुए पांच आम चुनावों में मानवेंद्र शाह भाजपा से लगातार जीते। बता दें कि टिहरी सीट से आठ बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड राजशाही परिवार के मानवेंद्र शाह के नाम ही है। साल 2012 में माला राज्य लक्ष्मी शाह उपचुनाव जीतीं। इसके बाद फिर साल 2014 से लेकर 2019 तक उन्होंने जीत हासिल की। 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने एक बार फिर से जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें -  लापता बच्चियों के घर पहुंचे हल्द्वानी विधायक

कांग्रेस ने साल 1971 में रचा था इतिहास
टिहरी सीट पर साल 1971 में ऐसा चुनाव हुआ था जब कांग्रेस ने इतिहास रचा था। मानवेंद्र शाह ने 1957, 1962 और 1967 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की। लेकिन साल 1971 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे महाराजा मानवेंद्र शाह को कांग्रेस उम्मीदवार परिपूर्णानंद पैन्यूली ने करारी शिकस्त देकर टिहरी राजघराने का तिलिस्म तोड़ा था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999