जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में सोमवार को जनपद में गठित पशु क्रूरता निवारण समिति की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट नैनीताल में सम्पन्न हुई बैठक में गोवंश संरक्षण अधिनियम, पशु कल्याण बोर्ड में पंजीकरण, पशुक्रूरता के मामलो के अलावा तहसील स्तर पर आवश्यकतानुसार गौशाला निर्माण हेतु भूमि चयनित के साथ ही गोवंश उनको बेहतर आश्रय देने, पशु क्रूरता पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बीएस जंगपांगी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में निराश्रित गोवंश हेतु 8 गौशालाओं है जिनमे 02 पंजीकृत 06 अपंजीकृत गौशाला संचालित है जिनमे वर्तमान में 1414 गोवंशीय पशुओ रखे गये है तथा गौशाला सहायता अनुदान पशु कल्याण बोर्ड के माध्यम से कुल 262.88 लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप मे प्राप्त हुई है जिन्हें संबंधित गौशालाओं को आवंटित कर दी जाएगी इसके अलावा उन्होंने विभागीय गतिविधियो के सम्बन्ध से डीएम को विस्तार से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित डॉक्टरों का भ्रमण रोस्टर तैयार करते हुए अभियान के तहत गोवंश का पंजीकरण करते हुए डेटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण के दौरान कैंप लगाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी करें तथा लोगों को पशुओ से संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समय-समय पर जानकारी देना सुनिश्चित करें साथ ही पशु क्रूरता की घटनाओं से संबंधित रिपोर्ट पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए अगली बैठक में समिति के सम्मुख रखने के भी निर्देश दिए।