आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 3 दिवसीय प्रवास पर हल्द्वानी पहुंचे हैं, जहां 3 दिनों तक उनका प्रांत पदाधिकारियों और संघ कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा।मोहन भागवत प्रांत पदाधिकारियों के साथ 7 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे, जिनमें धर्म जागरण, ग्राम विकास, सामाजिक समरसता और परिवार प्रबोधन पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।वहीं, संघ की कार्य प्रगति और कार्य विस्तार पर भी प्रांत पदाधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी, मोहन भागवत 10 अक्टूबर को संघ परिवारों के साथ बैठक करेंगे,
इसके अलावा 2025 में संघ को 100 साल पूरे हो रहे हैं।लिहाजा उसको लेकर भी संघ की कार्य योजना और रूपरेखा तैयार की जाएगी, हालांकि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यह दौरा गैर राजनीतिक है। लेकिन, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमाऊं में 3 दिन का उनका यह प्रवास बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है