परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, गुरदेव सिंह बने आरटीओ हल्द्वानी

खबर शेयर करें -

देहरादून न्यूज़– परिवहन विभाग में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शासन ने कई अधिकारियों के तबादले एवं पदस्थापन आदेश जारी किए हैं। इसके तहत हल्द्वानी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और काशीपुर समेत कई संभागों में नए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार

यह भी पढ़ें -  Team India के साथ फैंस ने भी मिलाए सुर, स्टेडियम में गाया Vande Mataram Song, रोंगटे खड़े कर देगा ये वायरल Video

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी श्री सुनील शर्मा को पदोन्नत कर उप परिवहन आयुक्त बनाया गया है।

डॉ. गुरदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हल्द्वानी से स्थानांतरित होकर अब संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी होंगे।

श्री अरविंद कुमार पाण्डेय, जो अभी तक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पौड़ी गढ़वाल के पद पर कार्यरत थे, उन्हें स्थानांतरित कर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हल्द्वानी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- यहां बड़े फल आढती को मुनीम ने लगाया लाखों का चूना, पढ़े खबर

श्री संदीप वर्मा, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रामनगर से स्थानांतरित होकर अब सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) काशीपुर होंगे।

सुश्री रिशु तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रामनगर से स्थानांतरित होकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी टिहरी के पद पर जाएंगी।

श्री सुरेंद्र सिंह कपकोटी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कर्णप्रयाग से स्थानांतरित होकर अब सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रामनगर के पद पर कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ें -  रामनगर -बिहार के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इन तबादलों के बाद संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन विभाग का कहना है कि यह फेरबदल विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999