आरटीओ ने 05 दिवसीय अभियान में किये गये 1094 वाहनों के चालान, 45 वाहन सीज किए

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी .जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से आयोजित 05 दिवसीय अभियान में किये गये 1094 वाहनों के चालान, 45 वाहन सीज किए गए।
इस आशय की जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल में 05 दिवसीय विशेष चैकिंग अभियान दिनांक 23 सितंबर से 27 सितंबर तक संचालित करने के निर्देश दिये गये थे। जिसमें परिवहन विभाग की जनपद नैनीताल में स्थित 04 टीमों सहित अन्य जनपदों की 03 टीमों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। उक्त 07 प्रवर्तन दलों द्वारा जनपद नैनीताल के विभिन्न मुख्य मार्गों हल्द्वानी – कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग, हल्द्वानी- लालकुआँ-पन्तनगर मार्ग, हल्द्वानी- रूद्रपुर एवं हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग सहित हल्द्वानी और रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी एवं नैनीताल नगरीय क्षेत्र में भी चैकिंग का अभियान संचालित किया गया।

यह भी पढ़ें -  आईएमए से आज 343 युवा अफसर देश सेवा के लिए होंगे पास आउट

उन्होंने बताया कि कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 14 स्कूल बसों सहित 78 बसें, 158 टैक्सी/मैक्सी, 191 दो पहिया वाहन, 142 ऑटो / ई-रिक्शा एवं 406 भार तथा अन्य 134 सहित कुल 1094 वाहनों के चालान किये गये तथा 45 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया, अभियान के दौरान 99 ओवरलोड यात्री वाहन, 40 ओवरलोड भार वाहन के चालान किये गये, 134 वाहन बिना फिटनेस, 77 बिना परमिट, 227 बिना लाईसेन्स, 268 बिना टैक्स, 130 बिना बीमा, 25 प्रेशर हार्न, 185 बिना हेल्मेट, 144 बिना सीट बैल्ट के चालान एवं 48 ओवरस्पीडिंग, 40 बिना HSRP 10 चालान मोबाईल पर बात करना, 17 भार वाहन में सवारी, 20 ट्रिपल राईडिंग सहित तथा अन्य अभियोगों में 440 से अधिक चालान किये गये।

जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946220184

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999