दुःखद : रोड एक्सीडेंट में पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत ,कुंडली बॉर्डर के पास भीषण सड़क हादसा में पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत

खबर शेयर करें -

दिल्ली : दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दोनों पुलिस वाहन से जा रहे थे और कैंटर वाहन ने टक्कर मार दी. यह हादसा देर रात सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास हुआ है. दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली बॉर्डर के पास बीती रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पुलिस के कार से एक कैंटर टकरा गई. दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरों की इस सड़क हादसे में मौत की सूचना है.

यह भी पढ़ें -  ट्रेन में काले रंग की पॉलीथीन में महिला के कटे हुए हाथ और पैर,यहां मिला धड़,जाँच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक मंगलवर तड़के दिल्ली के कुंडली बॉर्डर के पास हरियाणा के सोनीपत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले के विशेष सेल में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ इंस्पेक्टर रणवीर की मौत हो गई. सड़क हादसे की गंभीरता को इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों पुलिस इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, संचालकों में मची खलबली

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय दिल्ली पश्चिमी विहार के नागिन लेक अपार्टमेंट निवासी राम कुमार ने पुलिस को बताया की उनकी भतीजी के पति रणबीर चहल दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. वह साथी पुलिसकर्मी दिनेश बेनीवाल के साथ कार में सवार होकर किसी काम से दिल्ली से सोनीपत आ रहे थे. जैसे ही वे जीटी रोड पर कुंडली के पास पहुंचे कैंटर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार कैंटर से टकरा गईं. इस हादसे में दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एटीओ की मौत हो गईं. सूत्र

यह भी पढ़ें -  बद्रीनाथ दर्शन करने गए दो भाई गिरे नदी में,मौत, परिवार में छाया मातम

बता दें कि मृतक इंस्पेक्टर रणबीर चहल मूल रूप से जींद के नरवाना और एटीओ दिनेश बेनीवाल झज्जर के बहादुरगढ के निवासी थे. जबकि दिनेश नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल सेल में तैनात थे. इंस्पेक्टर रणबीर आदर्श नगर थाने में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात थे. लोकल थाना पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है. वहीं दोनों इंस्पेक्टर के घर पर मातम का माहोल है और पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999