सल्ट उपचुनाव के लिए भाजपा कर सकती है आज प्रत्याशी की घोषणा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:-सल्ट उपचुनाव के लिए भाजपा मंगलवार को प्रत्याशी का एलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा संसदीय बोर्ड की मंगलवार को होने वाली बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण रिक्त हुई सल्ट सीट के उपचुनाव के लिए प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने रविवार को छह नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था। भाजपा के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना के अलावा दिनेश मेहरा, डा.यशपाल रावत, गिरीश कोटनाला, प्रताप सिंह व राधारमण के नाम पैनल में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी पहुंचा विवाहिता के घर मिलने तभी आ पहुंचा पति, पत्नी बोली चोर है पति ने प्रेमी की कर दी धुनाई


पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि रविवार शाम अथवा सोमवार को प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी, मगर ऐसा नहीं हो पाया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड की मंगलवार को होने वाली बैठक में सल्ट उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर चर्चा होने की उम्मीद है। संसदीय बोर्ड की मुहर लगने के बाद संभावना है कि केंद्रीय नेतृत्व मंगलवार को दोपहर बाद तक प्रत्याशी के नाम का एलान कर देगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999