
पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल में रविवार को स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाड़े के अंतर्गत राजकीय डिग्री कॉलेज परिसर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज पहुंचे।
सतपाल महाराज ने गिनाईं विकास की उपलब्धियां
सतपाल महाराज ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले सालों वर्षों में विकास की तस्वीर बदली है। प्रथम चरण में 53 किमी सड़कों को स्वीकृति दी गई, जिनमें से अधिकांश मार्गों का कटान कार्य पूरा हो चुका है। द्वितीय चरण में 30 किलोमीटर सड़कों पर 26 करोड़ रुपये खर्च किए गए, वहीं 9 मोटरमार्गों का डामरीकरण 12.85 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। इसके अलावा ग्रामीण निर्माण विभाग और ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं से दर्जनों मोटरमार्गों पर करोड़ों रुपये खर्च कर सड़क ढांचे को मजबूत किया गया।
4 अरब की लगत से चल रहा राष्ट्रीय राजमार्ग का काम
महाराज ने कहा कि गुमखाल से सतपुली तक राष्ट्रीय राजमार्ग का काम 4 अरब रुपये की लागत से तेजी से चल रहा है। साथ ही 1.53 अरब की सात पम्पिंग पेयजल योजनाएं स्वीकृत हैं, जो अंतिम चरण में हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 56.34 करोड़ रुपये की लागत से सतपुली झील का निर्माण हो रहा है, जबकि पर्यटक आवास गृह भी जल्द पूरे होंगे। चौबट्टाखाल महाविद्यालय में 2.90 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय हाल और पुस्तकालय का निर्माण कार्य जारी है