ऑक्सीजन व्यवस्था हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि कोविड-19 से राहत एवं बचाव कार्यो के अन्तर्गत जनपद में कोविड प्रभावित रोगियों के उपचार हेतु आॅक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से सैक्टर मजिस्टेªटों को तैनात कर दिया गया है।
श्री गर्ब्याल ने बताया है कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय में प्रातः 6 बजे से 2 बजे के बीच नगेन्द्र चन्द्र आर्य अपर सहा. अभि. कार्यालय पीआइर्यू अमृत (मो. 9719722545), दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रोहित जोशी अपर सहायक अभियंतो अधि. अभि. कार्यालय सिंचाई (मो. 9456109238), रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक राजेन्द्र सिंह मर्तोलिया,सहायक निदेशक निदेशालय प्रशिक्षण एवं सेवायोजन (मो. 9410104820) बतौर सैक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है। उन्होने बताया कि चिराग आॅक्सीजन फिलिंग स्टेशन कालाढूॅगी में प्रातः 6 बजे से 2 बजे तक श्री धर्मेन्द्र कुमार राज्य कर अधिकारी,उपायुक्त कार्यालय (मो. 7055602865), दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रवीण शाह राजकीय पालीटेक्निक (मो.9760886624), रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रदीप कुमार,वन क्षेत्राधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय तराई पूर्वी (मो. 9410960493) को डयूटी पर लगाया गया है। इसी प्रकार अग्रवाल गैस फिलिंग प्लान्ट लालकुआॅ में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अजीत कुमार सैनी सहायक प्राध्यापक राजकीय महाविद्यालय (मो. 9411301452), दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 तक प्रमोद बिष्ट उपराजिक, प्रभागीय वनाधिकारी (मो. 9368802011) तथा रात्रि 10 बजे से 6 बजे के बीच गोपाल दत्त जोशी उप राजिक वनवर्धनिक साल क्षेत्र (मो. 8956068202) को लगाया गया हैं।

यह भी पढ़ें -  जड़पानी के पास कार और मैक्स की भिड़ंत, चालक की मौत तीन घायल

जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि सभी तैनात सैक्टर मजिस्टेªट आॅक्सीजन गैस के उत्पादन एवं वितरण का पर्यवेक्षण करेंगे तथ जनपद में चिहिन्त डीसीएच तथा डीसीएचएस को निर्बाध रूप से आॅक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे। आवंटित डयूटी में किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005 के संगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें -  ससुराल में युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने का मामला,बुरी तरह झुलसे युवक ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999