Virat Kohli के छक्के से सिक्योरिटी गार्ड हुआ घायल, दर्द में देख कोहली को लगा बुरा, वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ (Ind vs Aus 1st Test Day 3) में खेला जा रहा है। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का आक्रमक रूप देखने को मिला। जहां यश्सवी जायसवाल और केएल राहुल के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। पारी के दौरान स्टार बल्लेबाज के एक छक्के से सिक्योरिटी गार्ड को चोट लग गई। सिक्योरिटी गार्ड को दर्द में देख कोहली को भी बुरा लगा। बता दें कि पहली पारी में कोहली केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए थे। तो वहीं दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक वो 94 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत


Ind vs Aus 1st Test Day 3 में Virat Kohli ने जैसे ही मैदान में टेस्ट करियर का 29वां छक्का जड़ा तो हर कोई तालियों बजाकर उनकी वाहवाही कर रहा था। लेकिन छक्के वाली बॉल सिक्योिरिटी गार्ड को लग गई। जिसके कारण वो दर्द में नजर आए। ये भारतीय टीम की पारी के 100.4 ओवर के दौरान हुआ।

मिचेल स्टार्क की गेंद पर कोहली ने थर्ड मैन के ऊपर से छक्का मारा। गेंद बाउंड्री रोप पर जा लगी। लेकिन उसके बाद टप्पा खाकर सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर लगी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें दर्द में देखकर हाल चाल पूछा। जिसके बाद मेडिकल टीम भी उनके पास पहुंच गई थी। इस दौरान विराट कोहली को भी काफी बुरा लगा। इशारों में उन्होंने भी गार्ड का हल चाल पूछा। ऐसे में इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें -  इस पूर्व मुख्यमंत्री ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान


IND vs AUS 1st Test Day 3 में भारत का दमदार प्रदर्शन
बता दें कि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पहले विकेट के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 201 रनों की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी हुई। जायसवाल ने 297 गेंदों में 161 रन बनाए। जिसमें 5 चौके और 3 छक्कें शामिल थे। तो वहीं केएल राहुल ने भी 77 रनों की पारी खेली। देवदत्त ने 25 और सुंदर ने 29 रन बनाए। तो वहीं जब तक ये खबर लिखी जा रही है उस वक्त तक कोहली 94 और नितिश रेड्डी 27 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999