
देहरादून – उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश में यातायात व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तेज़-तर्रार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) डॉ. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा जारी किए गए तबादला आदेश में यह निर्देश दिया गया कि सभी पुलिस निरीक्षकों को उनके नए कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात पुलिस निरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। इसमें प्रमुख अधिकारियों के नाम और उनके नए कार्यस्थल का उल्लेख किया गया है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि वे तैनाती आदेश के अनुपालन में निर्धारित समय के भीतर कार्यभार ग्रहण करें और नवीन स्थान पर अपना कार्य प्रारंभ करें।
आदेश के अनुसार, निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों को उनके नए पदों पर तैनात किया गया है:
