सड़क निर्माण की मांग को लेकर पव्वाधार में क्रमिक अनशन का सातवां दिन

खबर शेयर करें -

गंगोलीहाट:- नैनी से पव्वाधार, जागेश्वर सड़क निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष समिति पव्वाधार का क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी है। क्रमिक अनशन में बैठने वालों में मटेला गांव की कमला देवी, पार्वती देवी, गंगा देवी, गीता देवी, एवं उनके समर्थन में मोहनी देवी, दीपा, गोपाल राम, भोपाल राम, संजय सिंह, मदन सिंह, आदि शामिल हैं। पव्वाधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया, सभा को संबोधित करते हुए शंकर सिंह ने कहा कि मातृशक्ति को क्रमिक अनशन में बैठने के लिए भाजपा सरकार ने आज मजबूर कर दिया है, लेकिन मातृशक्ति 2 सूत्री मांगों को इस बार पूर्ण कर ही दम लेगी। वहीं 70 वर्षीय झकुली देवी व 66 वर्षीय मोहनी देवी ने सभी आंदोलित महिलाओं, युवाओं, एवं बुजुर्गों का उत्साहवर्धन किया। पार्वती देवी ने कहा कि जब तक उपरोक्त मांगों का समाधान नहीं हो जाता धरना जारी रहेगा। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने भी आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  गहरी खाई में जा गिरा बाइक सवार,मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999