सुवेदार मेजर रिटायर्ड व ब्लाक से भूतपूर्व सैनिको का प्रतिनिधित्व कर रहे जगमोहन सिंह बिष्ट जी के नेतृत्व में शहीद सम्मान यात्रा ब्लाक बेतालघाट पहुंची

खबर शेयर करें -

बेतालघाट।शिव मन्दिर बेतालघाट में बुधवार को शहीद सम्मान यात्रा बेतालघाट में शहीद नायक खेम चन्द्र डोर्बी के आवास पर पहुंची और उनके पूरे परिवार के साथ वीरबधू प्रेमा डोर्बी ने जमीनस्थली मिट्टी दी बता दें देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम निर्माण के लिए सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड के द्वारा प्रदेश भर के हर जिले,ब्लॉक और तहसील स्तर पर शहीदों के घर से मिट्टी लेने का काम किया जा रहा है और इसी के तहत बुधवार को सुवेदार मेजर रिटायर्ड व ब्लाक से भूतपूर्व सैनिको का प्रतिनिधित्व कर रहे जगमोहन सिंह बिष्ट जी के नेतृत्व में शहीद सम्मान यात्रा ब्लाक बेतालघाट पहुंची सैनिक सम्मान यात्रा के उधबोधन ने एक बार सभी की आखे भिगो दी शहीद के पूरे परिवार को वहा बैठे लोगो के आखो मे 2014 की यादे ताजा कर दी इस अवसर का संचालन कर रहे दीप रिखाड़ी ने शहीद खेम चंद्र डोर्बी के सहपाठी से लेकर देश के लिए अपना सर्वोच न्योछावर कर देश के नाम अपनी जीवन लीला समाप्त करने तक उनके जीवनी पर प्रकाश डाला 6 सितंबर के सेम्बूर गांव में आई बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए खेम चंद डोर्बी स्वेच्छा से आगे आए झेलम नदी के किनारे बसे हुए गांव नदी के निचले स्तर में होने के कारण ज्यादा प्रभावित हो गया था काकापुर में तैनात कंपनी के अधीन एक दल को वहां और संपूर्ण गांव में फंसे लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य सौंपा गया नायक खेम चंद उस बचाव दल के सक्रिय सदस्य थे जहा उन्होने पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए भी उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की और इलाके के लोगों को बचाने में जुड़ गए उनका जुनून पानी वेग से ज्यादा था एक दल को बचाने के बाद वह दूसरी ओर लोगों को निकालने के लिए जा रहे थे कि तभी तेज बाहों में उनकी नाव डूब गई खेम चंद्र ने कर्तव्य का पालन करते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उनके अदम्य साहस और जज्बे के लिए भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल गैलन्ट्री से नवाजा है इस दौरान शहीद खेम चंद्र डोर्बी अमर रहे भारत माता की जय के नारे से पूरा बेतालघाट बाजार गुज उठा इस मौके पर ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी तहसीलदार बरखा जलाल, थानाध्यक्ष बेतालघाट अधिवक्ता दीप रिखाडी,समाजसेवी राहुल अरोरा,नवीन चमकनी,रमेश तिवाड़ी,भूपेंद्र जीना,दलीप नेगी प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष शेखर दानी ब्लाक प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पड्लिया,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीण पड्लिया,धीरज महरा,क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिको के साथ साथ भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री तारा भण्डारी अन्य लोग मौजूद थे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कुएं में मिला किशोरी का शत-विक्षत शव।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999