मैदानी इलाकों में घना कोहरा, पहाड़ में शीतलहर; पढ़ें मौसम अपडेट

Ad
खबर शेयर करें -

बारिश और बर्फबारी न होने की वजह से मैदान से लेकर पहाड़ तक सूखी ठंड लोगों को खूब परेशान कर रही है। आज सोमवार को भी मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है और पहाड़ी इलाकों में शीतलहर चलने से गलन वाली ठंड हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश न होने तक सूखी ठंड इस तरह ही परेशान करेगी।

यह भी पढ़ें -  वायु सेना में भर्ती का सुनहरा मौका. इस दिन से होगा रैली के लिए पंजीकरण प्रारंभ।।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने से सुबह शाम शीतलहर चलेगी। हालांकि दिन के समय मौसम शुष्क रहने से ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।


हल्द्वानी का मौसम | Haldwani Weather
हल्द्वानी में जहां रविवार को धूप के दर्शन हुए तो वहीं आज सोमवार को एक बार फिर जमकर कोहरा देखा जा रहा है, जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लोग अलाव का सहारा ले रहे है। हल्द्वानी में रविवार देर शाम से ही कोहरा छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें -  छात्रों की कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से कार सवार एक की मौत, तीन अन्य घायल

उधम सिंह नगर में ठंड के चलते दो दिन स्कूल बंद
उधम सिंह नगर जिले में घने कोहरे के चलते आज सोमवार और मंगलवार के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999