लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने पर्यटन सीजन को देखते हुवे 11 मई से दही के छोटे पैक विक्रय करने का निर्णय लिया है।
संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन को देखते हुवे दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर दुग्ध संघ द्वारा 11 मई से दही के छोटे पौली पैक 180 ग्राम व 400 ग्राम में न्यूनतम दरों पर विक्रय किये जाएंगे।
अध्यक्ष ने कहा कि अब आम उपभोक्ताओं के साथ साथ निम्न वर्गीय भी अपने भोजन थाली में आसानी से दही का उपयोग कर सकेंगे।
कहा कि आँचल द्वारा बिक्री की जा रही 200 मिली कप में मैगो तथा स्ट्रौबैरी फ्लेवर लस्सी की मांग प्रतिदिन दो से ढाई हजार कपो की मांग भी बाजार से आ रही है।
बोरा ने बताया कि दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश अनुसार जल्द आंचल आईसक्रीम का शुभारम्भ भी किया जाना है।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक राजेंद्र सिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, दिशा के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रकाश चंद्र आर्य, कारखाना प्रबंधक अतुल कुमार गुप्ता, सहायक प्रबंधक उत्पादन प्रहलाद सिंह, प्रभारी विक्रय संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी एमआईएस पान सिंह खत्री, प्रभारी स्टोर पूनम मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।