सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने की जिलाधिकारी से नहर कवर कर बाई-पास चौड़ीकरण हेतु धन स्वीकृति की माँग रखी

खबर शेयर करें -

कुमाऊं राज मार्ग भीमताल बाई-पास चौड़ीकरण न होने से यातायात एवं आम जनता आये दिन जाम से परेशान रहती हैं पर्यटन सीजन दौरान ये दिक्कत काफी बढ़ जाती हैं
नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने की जिलाधिकारी से नहर कवर कर बाई-पास चौड़ीकरण हेतु धन स्वीकृति की माँग रखी


भीमताल कुमाऊं को जोड़ने वाले राजमार्ग पर पर्यटन नगरी भीमताल का इकलौता बाई-पास पिछले कई वर्षों से लोक निर्माण विभाग से सड़क की सुरक्षा दीवारों सहित सुधारीकरण एवं नहर कवरीकरण कर बाई-पास चौड़ीकरण की मांग कर रहा है, आज भीमताल बाई-पास की स्थिति यह है कि कई जगह सड़क से जुड़ी साइड दीवारें टूट चुकी है, नाला झाड़ियों से भरा पड़ा है, मार्ग में जाम लगने की स्थिति निरंतर बनी रहती हैं, लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने पूर्व में कई बार शासन-प्रशासन के आला अधिकारियों के सामने भीमताल बाई-पास के निर्माण की मांग रखी लेकिन अब तक भीमताल बाई-पास के लिए शासन स्तर से कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण कुमाऊं को जाने वाली हजारों गाड़ियों एवं भीमताल बाई-पास वासियों को आये दिन दिक्कतें बनी रहती है। बृजवासी ने बताया कि पूर्व में सड़क की हालात एवं भीमताल वासियों की मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने भीमताल बाई पास निर्माण के लिए 4 करोड़ 32 लाख का स्टीमेट उत्तराखंड शासन को भेजा था लेकिन अभी तक धरातल पर निर्माण के लिए शासन स्तर से कोई भी कार्यवाही नहीं हो पायी, साथ ही उन्होंने बताया पिछले दो-तीन सालों में आई आपदा के कारण ये मार्ग और खतरा भरा हो गया है ,जिससे भीमताल बाई-पास वासियों एवं कुमाऊं को जाने वाली गाड़ियों के लिए जाम समस्या बन रही हैं, बार-बार लोक निर्माण विभाग पर अपने पत्रों से दबाव बनाने के उपरांत विभाग द्वारा जून 2022 में मार्ग क्षतिग्रस्त दीवारों के निर्माण हेतु 18.81 लाख का स्टीमेट शासन में भेजा और नहर कवरीकरण के डिजाइन एवं आगणक गठित किए जाने हेतु विभाग द्वारा नवंबर 2022 में नैनीताल जिलाधिकारी एवं जिला सचिव प्राधिकरण विभाग को 25 लाख धनराशि की मांग की गई, जो एक वर्ष बीतने पर भी विभाग को उपलब्ध नहीं हो पाई, जिस कारण सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने आज पुनः नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह से भीमताल बाई-पास में जाम से छुटकारा दिलाने एवं गिरी दीवारें सुधारीकरण हेतु बजट स्वीकृति एवं नहर कवरीकरण निर्माण कार्य शीघ्र कराने कि माँग की है l🙏

Advertisement
यह भी पढ़ें -  देहरादून में रिश्वत लेते हुए पटवारी का वीडियो वायरल, SDM ने दिए जांच के आदेश

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999