सॉरी मानव, मैने बहुत झूठ बोले…’ TCS के रिक्रूट मैनेजर के सुसाइड केस में नया मोड़, पत्नी का पुराना वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -
-manav-sharma-suicide-case-update-new-video-of-wife-nikita

टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा का सुसाइड केस (Manav Sharma Suicide Case Update)सुर्खियों में बना हुआ है। शुक्रवार को पत्नी निकिता ने भी इस मामले में अपना एक वीडियो जारी कर सफाई पेश की थी। ऐसे में अब इस मामले में एक नया मोड आया है। मृतक की बहन आकांक्षा ने पलटवार किया है। उन्होंने निकिता का एक पुराना वीडियो साझा किया है। जिसमें वो अपनी गलतिया स्वीकार करती नजर आ रही है।

video link https://youtube.com/shorts/-z_4-3gN_gc?si=qXX_9Wh19LWCX1iG

रिक्रूट मैनेजर के सुसाइड केस में पत्नी निकिता का पुराना वीडियो वायरल (Manav Sharma Suicide Case Update)

मृतक की बहन द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में निकिता कहती है कि, ‘मुझे पता है कि मैंने बहुत से झूठ बोले, सिर्फ इसलिए कि हमारी शादी बची रहे। इतना सब होने के बावजूद मानव ने कभी मुझ पर हाथ नहीं उठाया। मैं उसे बहुत प्यार करती हूं और जो भी सजा वह मुझे देगा, मुझे मंजूर होगी। मैंने बड़ी गलती की, लेकिन वह मेरा अतीत था। सॉरी मानव… मैं गलत थी।’

यह भी पढ़ें -  शिक्षा, स्वास्थ्य, जन सुरक्षा और आपदा से जुड़े अहम मुद्दों को मानसून सत्र में जोरदार तरीके से उठाने से गदगद कांग्रेसियों ने किया विधायक सुमित का जोरदार स्वागत

शादी के एक साल बाद ही की आत्महत्या

बीते साल 30 जनवरी में मानव शर्मा और निकिता की शादी हुई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही 24 फरवरी को मानव ने आत्महत्या कर ली। दो दिन बाद जब परिवार को उनका मोबाइल मिला तो उसमें आत्महत्या से पहले का एक वीडियो था। जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए निकिता को जिम्मेदार ठहराया था। वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया था कि निकिता के किसी और से संबंध थे जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे।

मानव के पिता ने दर्ज कराया केस

27 फरवरी को मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने निकिता, उनके माता-पिता और दो बहनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद बाद 28 फरवरी को निकिता ने भी अपना एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा और मानव पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग को बहला-फुसलाकर बनाए संबंध, गर्भवती होने पर दी दवा, अचानक बिगड़ी तबियत

जनवरी 2025 में हुआ था विवाद का खुलासा

मानव की बहन आकांक्षा ने बताया कि उन्हें इस साल जनवरी में पता चला था कि मानव और निकिता के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। मानव को शुरुआत में लगा था कि किसी तीसरे व्यक्ति ने निकिता के साथ गलत किया। इसलिए वो उसे निर्दोष मानकर आगे बढ़ना चाहता था। उसके माता-पिता भी मुंबई गए थे और दोनों के बीच सुलह करवाई थी।

आकांक्षा ने कहा, ‘भाई निकिता को बहुत प्यार करता था और उसकी हर खुशी का ख्याल रखता था। वो उसे ऐशो-आराम की जिंदगी देना चाहता था इसलिए निकिता भी उसे छोड़ना नहीं चाहती थी।’

यह भी पढ़ें -  सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप इस डेट तक होगी जारी, एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह

मानव का मोबाइल में अहम सबूत

आकांक्षा के मुताबिक उन्होंने मानव का मोबाइल पुलिस को सौंप दिया है जिसमें निकिता के खिलाफ कई डिजिटल सबूत मौजूद हैं। डीसीपी सूरज कुमार राय ने भी पुष्टि की कि पुलिस मोबाइल की जांच कर रही है और इसमें मिले सभी साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जाएगा।

मानव अपने जन्मदिन की कर रहा था तैयारी

आकांक्षा ने बताया कि उनका जन्मदिन 3 मार्च को और मानव का 14 मार्च को था। हर साल दोनों साथ में जन्मदिन मनाते थे और इस बार भी इसकी तैयारी कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही यह दर्दनाक घटना हो गई।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999