
टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में चम्पावत से टनकपुर को आ रही एसएसबी की बस और अज्ञात ट्रक में भिड़ंत हो गई। शुक्रवार को एसएसबी पंचम वाहिनी की बस चम्पावत से टनकपुर को आ रही थी। बताते हैं कि सूखीढांग के समीप टनकपुर से चम्पावत को जा रहे अज्ञात ट्रक में भिड़ंत हो गई। एसएसबी की बस में 42 लोग जवान सवार थे। जिनमें से चार जवान घायल हो गए। जिन्हें 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया है। घायल जवानों ने बताया कि वे लोग चम्पावत से टनकपुर को आ रहे थे। सूखीढांग के समीप अज्ञात ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। घायल जवानों में प्रवीन कुमार पुत्र उमाशंकर (25), प्रेमा पुत्र उमर (45), संतोष कुमार पुत्र बिहारी शाह उम्र (30) व आरून पुत्र फिरते उम्र (32) शामिल हैं। चिकित्साधिकारी डॉ.उमर ने बताया कि प्रेमा पुत्र उमर के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य जवानों का टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।