उत्तराखंड में आगामी 10 मई को चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इस बीच केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर होने वाली ठगी को रोकने के लिए साइबर पुलिस लगातार को कोशिश कर रही है। इसी क्रम में साइबर पुलिस ने 12 फर्जी वेबसाइटों को चिन्हित कर बन्द करवाया है।
देहरादून की स्पेशल टास्क फोर्स ने I4C गृह मंत्रालय के साथ मिलकर चारधाम से जुड़ी अब तक कूल 76 वेबसाइटों को ब्लॉक कर भारत में सैकडों लोगो को ठगी का शिकार होने से बचाया है। बीते साल 2023 की तरह इस वर्ष भी साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी वेबसाइटों को ब्लॉक कर बन्द करने का अभियान शुरू कर दिया है।
इन वेबसाइटों को करवाया बंद
https://helidham.in
https://helicopterbooking.org
https://doonukhillstravels.com
https://www.helidham.in/
https://knowtrip.live/
https://mail.kedarnathhelicopterbooking.xyz
https://mail.kedarnathhelicopterbooking.info
https://kedarnathhelicopterbooking.info
https://onlinehelicopterbookings.com
https://mail.onlinehelicopterbookings.com
http://helidham.in/
https://katrahelicopterbooking.com/