किच्छा में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 46 लाख की हेरोइन बरामद।

खबर शेयर करें -


रुद्रपुर/किच्छा।
उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने कोतवाली किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 152.39 ग्राम हेरोइन बरामद की। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 46 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान संतोख सिंह (40), निवासी लालपुर, गुरुद्वारे के पास के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि वह हेरोइन बरेली से लाकर ऊधमसिंह नगर में बेचता था। STF की पूछताछ में अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं।
नशे के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट के निरीक्षक पावन स्वरुप, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान व इसरार अहमद के अलावा कोतवाली किच्छा के उपनिरीक्षक बसंत कुमार, कांस्टेबल किशोर कोहली, देवराज और बृजमोहन आदि शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने नशे के खिलाफ की गई इस कार्यवाही को लेकर टीम की सराहना करते हुए कहा कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत लगातार तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने जनता से नशे से दूर रहने और किसी भी सूचना पर STF के हेल्पलाइन नंबर 0135-2656202, 9412029536
से संपर्क करने की अपील की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999