बाजपुर कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -



बाजपुर के महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते आक्रोशित छात्र संघ सचिव आदर्श कुमार ने अन्य छात्रों के साथ क्रमिक अनशन शुरू कर और मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी हैं।

यह भी पढ़ें -  चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; लगा जाम

बता दें बाजपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए अतिरिक्त सीटें बढ़ाए जाने की मांग पूरी नहीं होने से छात्रों में आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं छात्र संघ सचिव आदर्श कुमार के नेतृत्व में पहुंचे। जहां छात्रों ने महाविद्यालय में क्रमिक अनशन शुरू करते हुए धरना दिया और महाविद्यालय में सीटें बढ़ाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी वंदना ने कैम्प कार्यालय में जनपद स्तरीय गौशाला समिति की बैठक लेते हुये दिए ये निर्देश

भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी
आक्रोशित छात्रों ने मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार से भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी हैं। वहीं छात्र संघ सचिव आदर्श कुमार ने कहा कि कई बार सीटें बढ़ाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके हैं. लेकिन सीटें नहीं बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ेगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999