देहरादून की सुमिता ने किया प्रदेश का नाम रोशन, लंदन में मिला RCOG फेलोशिप सम्मान

खबर शेयर करें -
देहरादून की सुमिता ने किया प्रदेश का नाम रोशन, लंदन में मिला RCOG फेलोशिप सम्मान

देहरादून को सुमिता ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमिता प्रभाकर को लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियंस एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स (FRCOG) द्वारा फेलोशिप से सम्मानित किया गया है. सुमिता को यह सम्मान 14 से 16 अक्टूबर को मस्कट, ओमान में आयोजित RCOG कांग्रेस के दौरान मिला है. बता दें डॉ सुमिता ये उपलब्धि पाने वाली देश को पहली डॉक्टर बनी है.

यह भी पढ़ें -  यहां महिला पर भालू ने किया हमला

लंदन में मिला RCOG फेलोशिप सम्मान

डॉ. प्रभाकर पिछले 25 सालों से महिलाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही है. उन्होंने जोख़िम भरी गर्भावस्थाओं, स्त्री रोग सर्जरी, और बांझपन के उपचार में अपना अहम योगदान दिया है, जिससे उनकी पहचान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई है. अपने चिकित्सा अनुभव के साथ-साथ, डॉ. प्रभाकर ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया और महिला स्वास्थ क्षेत्र की उन्नति में मदद की.

यह भी पढ़ें -  जन धन योजना के 10 साल पूरे, सीएम धामी बोले बैंकिंग सेवा से जुड़ रहा उत्तराखंड का जन-जन

उपलब्धि पाने वाली देश की पहली डॉक्टर बनी है सुमिता

डॉ. सुमिता प्रभाकर ने चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और प्रथाओं को अपनाने पर जोर दिया, जिससे मरीजों को अत्यधिक लाभ हुआ. FRCOG फेलोशिप प्रसूति एवं स्त्री रोग के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए दी जाती है. मस्कट में इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त कर डॉ. प्रभाकर ने अपनी विशेषज्ञता और समर्पण को और अधिक मजबूत किया, जो भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान को दर्शाता है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999