आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को तलब किया है और हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
दिए आदेश-
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से हरिद्वार धर्म संसद में कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले भाषणों की स्थिति की रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ता कुर्बान अली के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि, रविवार को हिमाचल प्रदेश में भी धर्म संसद होने वाला है। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिमाचल के अधिकारियों को मामले के पुराने आदेश की जानकारी दें। इसी मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले की एक कॉपी हिमाचल प्रदेश को भी दी जाए। याचिकाकर्ता को हिमाचल धर्म संसद पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
22 अप्रैल को होगी सुनवाई-
गौरतलब है कि धर्म संसद में नफरत भरे भाषण के खिलाफ दी गई याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में 22 अप्रैल को सुनवाई होगी