युवाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए टास्क फोर्स टीम गठित

खबर शेयर करें -

बागेश्वर । जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना, ट्रैकिंग टै्रक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना का साक्षात्कार लिया गया। वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना वाहन मद में प्राप्त 09 आवेदनो को स्वीकृति प्रदान की गयी जिसमें योजना की लागत 79 लाख, 86 हजार है, गैर वाहन मद में 07 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 03 स्वीकृत किये गये एक आवेदन निरस्त व तीन आवेदक अनुपस्थित रहें, योजना की कुल लागत 61 लाख है।

तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे आवास-गृह योजना में 24 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 16 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये 05 निरस्त तथा 03 अनुपस्थित रहें। योजना की कुल लागत 2 करोड, 30 लाख, 50 हजार है। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दियें कि पर्यटन विभाग के अंतर्गत स्वरोजगार की जो भी योजनायें संचालित की जा रही हैं, उन योजनाओ से जनपद के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओ को इस योजना के तहत लाभान्वित करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, उन्होंने कहा कि साक्षात्कार का मुख्य उद्देश्य हैं कि युवा किस क्षेत्र में अपना रोजगार करना चाहते है, उस क्षेत्र में उसके अनुभव एवं कार्यकुशलता व उसके द्वारा मांगी जा रही धनराशि के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के उपरांत ही उनके आवेदन को स्वीकृत करते हुए उन्हें अपने रोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने साक्षात्कार में शामिल हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस रोजगार के लिए वह आवेदन कर ऋण ले रहे हैं उसी रोजगार को शुरू करते हुए धनराशि का व्यय करें, जिसे किसी अन्य योजना या कार्य में धनराशि व्यय नहीं की जा सकेगा। जिला पर्यटन अधिकारी एवं लीड बैंक अधिकारी से कहा कि जो भी आवेदन पत्र बैंकों में ऋण हेतु उपलब्ध कराये जा रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल युवाओं को अपने रोजगार शुरू करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराये। ट्रैकिंग टै्रक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना के अंतर्गत 22 लोगो द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमें आवेदको के आंगणन सही न होने के कारण जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को पुन: आंगणन तैयार कराने के निर्देश दियें, ताकि इस संबंध में शीघ्र ही बैठक आयोजित करते हुए आवेदको को इस योजना से लाभान्वित किया जा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, महाप्रबन्धक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एन0आर0 जौहरी,अधि0 अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, सहायक संभागीय परिवहन अधिकरी निखिल शर्मा, सहित संबंधित अधिकारी एवं आवेदक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  लोक तंत्र कौथिगक- न्यूत वोट दिण जरूर आया, आदि स्लोगन लिखे एल.ई.डी.जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Advertisement