हल्द्वानी से अब तक की एक बड़ी खबर सामने आ रही है।यहां पर साइबर ठग लोगों से ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उजाला नगर निवासी रहने वाले एक युवक से साइबर ठगों ने आधार कार्ड सत्यापन के नाम पर उसके खाते से ₹97,700 उड़ा लिए. वहीं, इस पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उजाला नगर के रहने वाले शाकिर अली ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि 28 नवंबर को उसके मोबाइल पर आधार कार्ड सत्यापन करने के लिए एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपका आधार कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा गया है. जिसको आप तुरंत बता दें, जिसके बाद उन्होंने मोबाइल पर आए मैसेज ओटीपी नंबर को बता दिया.
जिसके बाद उसके खाते से पहली बार में 51 हजार ₹920 जबकि दूसरी बार में 44 हजार ₹780 रुपए निकल गए. रकम निकलते ही उनके मोबाइल पर पैसे निकालने का मैसेज आ गया. जिसके बाद उनके होश उड़ गए आनन-फानन में बैंक से संपर्क किया लेकिन बैंक वालों ने हाथ खड़े कर दिए.
वहीं, अब पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देते हुए रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है. पुलिस तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.