आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेलों का हुआ आगाज।

खबर शेयर करें -

नुमाइश खेत मैदान बागेश्वर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता मेले का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बसंती देव, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी विनीत कुमार, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर कर किया गया। आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ मिल सके, इस उद्देश्य के तहत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में विकासखंड स्तर पर जागरूकता मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

जनपद में 18 से 21 अप्रैल तक आयोजित मेलों के तहत सोमवार को नुमाइश खेत मैदान में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। इसमें डिजिटल स्वास्थ्य आई कार्ड का निर्माण, गैर संचारी रोग (मधुमेह/ रक्तचाप/कैंसर/मोतियाबिंद) की जांच, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, स्वास्थ्य शिक्षा, बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं आदि संचालित हुई। साथ ही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्रों को कृमिनाशक गोली एल्बेंडाजॉल का सेवन भी कराया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ मेलों के आयोजन से न केवल दूरस्थ क्षेत्रों की जनता की लाभ मिल पायेगा बल्कि उनके समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि जब स्वस्थ जीवन होगा तभी हम लोग कुछ कर पायेंगे इसलिए अधिक से अधिक लोग मेले का लाभ लें। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकानायें दी। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल ने भी अधिक से अधिक लोगो से स्वास्थ मेलों की लाभ लेने की बात कही। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगाठ को पूरे वर्ष एक महोत्सव के रूप में मना रहें है, इसी श्रृखंला में यह स्वास्थ मेलो का आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को विभिन्न तरह के संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता लाना है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी विषय पर लोगों को सजग भी बनाना है। उन्होंने कहा कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगो को विभिन्न स्वास्थ परीक्षणों हेतु जिला मुख्यालय आना पडता हैं, मगर इन मेले के माध्यम से सभी स्पेशलिस्ट द्वारा उनकी जॉच ब्लॉक स्तर पर आयोजित मेलों में की जायेगी। उन्होंने कहा कि मेलों में न केवल जॉच की जा रही है बल्कि अन्य सेवायें भी प्रदान की जा रही है। श्री कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीना हम सब का मौलिक अधिकार है, इसके लिए लागातार केंद्र व राज्य सरकार के साथ ही प्रशासन द्वारा स्वास्थ सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए अलग-अलग कदम लियें जाते है। उन्होंने कहा कि लोगो में पहले की अपेक्षा अब स्वास्थ संबंधी जागरूकता बढी है, तथा वे आधुनिक स्वास्थ सेवाओं की अपेक्षा भी करने लगे है, जिसे निरंतर अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में जिला अस्पताल सहित गरूड, काण्डा व कपकोट में ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट लगाने के साथ ही आईसीयू बैड बढायें गयें हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ सुविधायें और अधिक बेहतर हो इसके लिए डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ भी किया गया हैं, जिसमें अब तक कई लोगो द्वारा लाभ भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जनपद भी स्वास्थ सुविधायें और अधिक मजबूत हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगो से स्वास्थ मेलों में आकर इसका लाभ लेने की अपील भी की। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में देश में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है एवं भारत सरकार द्वारा ध्वजवाहक कार्यक्रम हैल्थ एंड वैलनेस केंद्रों की स्थापना के 4 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण प्रदेश में आमजन के स्वास्थ के दृष्टिगत स्वास्थ मेंलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख नाक कान गले से संबंधित जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव और जाँच, कैंसर नियंत्रण के साथ-साथ रक्तदान के महत्व और अंगदान के लिए भी जागरूक किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जन कल्याण समिति मण्डलसेरा के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, जिला पंचायत सदस्य नीवन, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 दीपक कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, डॉ0 प्रमोद जंगपांगी, किशन सिंह मलडा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआँ में घरेलू रसोई गैस की भारी किल्लत, उपभोक्ता परेशान कालाबाजारियों की चाँदी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999