कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 12वीं पास बेरोजगारों को नौकरी का बेहतरीन अवसर दिया है. 12वीं पास उम्मीदवार पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद पर आवेदन की शुरुआत 8 जुलाई से हो चुकी है. बता दें कि अगर आप कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद पर जॉब करना चाहते हैं तो आप 29 जुलाई से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर दें.
बता दें कि ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सामान्य और ओबीसी (OBC) वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी. वहीं, एससी (SC), एसटी (ST), दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करने के समय कोई शुल्क नहीं देना होगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) की नौकरी के लिए योग्यता 12वीं पास है. वहीं उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
श्रीलंका के इस क्रिकेटर ने 2 दिनों की संघर्ष के बाद एक सिलेंडर 10 हजार में खरीदा
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 8 जुलाई, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 जुलाई, 2022
आवेदन शुल्क (Fee For Application of SSC Constable Driver Recruitment 2022)
सामान्य (General) और ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 100 रुपये चुकाने होंगे. वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.
पदों की संख्या- (Total Post For SSC Constable Driver Recruitment 2022)
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर)- 1411
आयु सीमा (Age Limit For SSC Constable Driver Recruitment 2022)
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि एससी/एसटी कैंडिडेट्स को तय उम्र में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी.
योग्यता (Eligibility For SSC Constable Driver Recruitment 2022)
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा उसको हैवी व्हीकल ड्राइव करना आना चाहिए. उम्मीदवार के पास हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.