—————————————
बेतालघाट तल्ला बर्धौ के समाज सेवी स्व० आनंद सिंह मेहरा की छठी पुण्यतिथि पर राजकीय इन्टर कॉलेज ऊँचाकोट में
दो सौ निर्धनों,असहायो व विकलांगो को वितरित किये गये कम्बल-
पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. आनन्द सिंह मेहरा की छठी पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा राजकीय इन्टर कालेज ऊचाकोट में गरीबों, असहाय व विकलांग व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पी सी गोरखा ने स्वर्गीय मेहरा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व ०मेहरा जी का जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। श्री गोरखा ने कहा कि भुजान-‘ बर्धौ- बेतालघाट मोटर मार्ग व पुल उन्हीं के संघर्ष की देन है।
उत्तराखंड की सरकार द्वारा रतौडा पुल का नाम स्व०आनंद सिंह मेहरा के नाम से रखने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी ।अब बेतालघाट रतौडा पुल का नाम स्व० महरा जी के नाम हो गया है। शिविर में लगभग 200 पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये।
इस अवसर पर स्व. मेहरा जी के पुत्र राजेन्द्र सिंह मेहरा व पुष्कर सिंह मेहरा, प्रमोद जोशी , कुलवन्त सिंह जलाल, प्रधान तल्ला गांव प्रताप चन्द्र, प्रधान खैराली कविता आर्या, प्रधान मल्लागाव अर्जुन जलाल, कैलाश आर्या, प्रकाश पडियार, राकेश दरमाल, महेन्द्र कुमार सहित ग्राम खैराली बुगा रिखोली, हरिनगर, सूखा, ओडाबास्कोट , दाडीमा तल्लागाव, मल्लागाव,डंडेसारी, पल्सो आदि गाँव के गणमान्य व ग्रामीण उपस्थित थे।
बेतालघाट रतोडा पुल होगा स्व. आनंद सिह मेहरा जी के नाम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999