प्रदेश में निकाय चुनावों की तैयारी अधूरी है। इस वजह से प्रदेश में नवंबर महीने में 102 नगर निकायों के चुनाव होना मुश्किल है। हालांकि सरकार का कहना है कि निकाय चुनाव की तैयारी की जा रही है।
प्रदेश में नवंबर महीने में 102 नगर निकायों के चुनाव होना मुश्किल नजर आ रहा है। अक्टूबर का महीना आधा बीत चुका है लेकिन अब तक चुनावों की तैयारियां अधूरी है। बता दें कि दो दिसंबर को निकायों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके बाद सरकार निकायों को प्रशासको के हवाले करेगी।
सभी निकायों में चल रहा है ओबीसी सर्वेक्षण
निकाय चुनावों को लेकर सरकार का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर निकाय चुनावों की तैयारियां की जा रही हैं। सरकार का कहना है कि सभी निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण चल रहा है। श्रीनगर और हरिद्वार के शिवालिक नगर की सर्वेक्षण रिपोर्ट अब तक एकल सदस्यीय समर्पित आयोग को नहीं मिली है। बता दें कि इनका सीमा विस्तार होना है।
ओबीसी सर्वेक्षण की रिपोर्ट की जा रही तैयार
बता दें कि रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी की जनसुनवाई बची हुई है। आयोग के अधिकारियों के मुताबिक ओबीसी सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि आयोग बचे हुए निकायों की रिपोर्ट आने के बाद लगभग डेढ़ माह का समय में अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा।