उत्तराखंड रोडवेज बस के ड्राइवर ने सवारियों से भारी बस रोड पर बह रहे नदी के पानी में उतार दी, थोड़ी दूर जाते ही बस पानी में बहने लगी तभी ड्राइवर को बस बीच पानी में रोकनी पड़ी और सवारियों की जान गले में आ गयी। लोगो ने चीख पुकार मचानी शुरु कर दी। स्थानीय लोगो ने किसी तरह ड्राइवर को समझा कर बस को वापस करवाया।
आपको बता दें की उत्तराखंड में कई दिनों से भारी बारिश की बजह से सभी नदियाँ उफान पर हैं और ज्यादातर रास्ते बंद हैं, सारा जन जीवन मानो ठप सा हो गया हैं, हल्द्वानी के गौलापार में उत्तराखंड रोडवेज के ड्राइवर की बेवकूफी की बजह से बस में बैठी सभी सवारियों की जान सांसत में आ गयी।
सितारगंज से हल्द्वानी वाले रास्ते पर कई ऐसी जगह हैँ जहाँ नदी का पानी रोड से होकर गुजरता हैं, गौलापार और चोरगलिया के बीच ऐसी ही एक रोड पर स्थानीय लोगो के मना करने के बावजूद जल्दी पहुंचने के चक्कर में बस रोडवेज बस ड्राइवर ने बस पानी में डाल दी अंदर जाते ही बस पानी में बहने लगी, सवारियों में चीख पुकार मच गयी, लोगो के शोर मचाने पर ड्राइवर ने बीच पानी में किसी तरह बस को रोका और बामुश्किल स्थानीय लोगो की मदद से बस को वापस पहुंचाया।
उत्तराखंड में आये दिन हो रहे बस हादसों से भी कोई सबक सीखने को तैयार नही हैं, शासन और प्रशासन को कोई उपाय कर इन ड्राइवरो को सूझ बूझ का पाठ पढ़ाना चाहिये कब तक आम लोग हादसों में काल के गाल में समाते रहेंगे। और ऐसे न समझ ड्राइवरो पर कार्यवाही करेंगे।