जीवनदायिनी शिप्रा नदी व कोसी नदी में तैराकी करने/नहाकर हुडदंग करने/गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चौकी खैरना पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत 20 लोगो के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

खबर शेयर करें -

पर्यटन नगरी नैनीताल के विभिन्न पर्यटक स्थलों एवम पहाड़ों की शांत वादियों में प्रदेश ही नहीं वरन् देश-विदेश से पर्यटक आनंद की अनुभूति एवं आत्म शांति के लिए यहां पहुंचते हैं। परंतु इसके विपरीत कुछ पर्यटक/स्थानीय लोग नियम विरुद्ध चलकर जीवनदायिनी नदियों, नहरों एवं झीलों में तैराकी करके एवं नदी/झीलों के किनारे बैठकर शराब सेवन, भोजन इत्यादि करके गंदगी फैलाते हैं जिनके विरुद्ध कार्यवाही एवं आगंतुक पर्यटकों की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित माहौल मुहैया कराये जाने हेतु श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों एवं नदी नालों/धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने व नदियों में गंदगी करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाकर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें।


इसी क्रम में श्री जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध एवम यातायात नैनीताल, श्री नितिन लोहनी सीओ भवाली महोदय के पर्यवेक्षण एवं श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के निर्देशन में चौकी प्रभारी खैरना उपनिरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा आज दिनांक 23.05.2023 को ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत अभियान चलाते हुए कुल 20 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट, पुलिस एक्ट, कोटपा एक्ट एवम कूड़ा फैंकना प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत चालान उन्हे 5900 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया तथा निकट भविष्य में उपरोक्त पुनरावृति न दोहराए जाने की सख्त हिदायत भी दी गई।

यह भी पढ़ें -  जखोली से श्रीनगर जा रही कार हुई दुर्घटना की शिकार, दो लोगों की हुई मौत, एक घायल

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999