देश को मिला नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस संजीव खन्ना ने ली 51वें चीफ जस्टिस की शपथ

खबर शेयर करें -

Justice Sanjeev Khanna took oath as the 51st Chief Justice

देश के इतिहास में आज का दिन काफी अहम है। आज देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। आज जस्टिस संजीव खन्ना ने देश के 51वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली है। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में 51वें सीजेआई के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। बता दें कि जस्टिस संजीव डी वाई चंद्रचूड़ की जगह ली है। जस्टिस रविवार को रिटायर हो गए हैं।

13 मई 2025 तक रहेगा कार्यकाल

जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा। जनवरी 2019 से सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के रुप में कार्यरच जस्टिस संजीव खन्ना कई बड़े केस पर सुनवाई कर चुके हैं। जस्टिस खन्ना ईवीएम की विश्सनीयता को बनाए रखने, चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करने, अनुच्छेद 370 को हटाने और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने जैसे कई महत्तवपूर्ण फैसलों का हिस्सा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  लोगों के हितों का बजट बनाने के लिए आज संवाद

कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना?

जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ था। साल 1983 में दिल्ली बार काउंसिल के साथ एक वकील के रुप में उनका रजिस्ट्रेशन हुआ था। साल 2004 में उन्हें दिल्ली के लिए स्थायी वकील के रुप में नियुक्त किया गया था। साल 2005 वह दिल्ली हाई कोर्ट के एडिशनल जज बन गए थे और 2006 में परमानेंट जज बन गए थे। 18 जनवरी 2019 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के रुप में प्रमोट कर दिया गया था। 13 मई 2025 को उनका रिटायरमेंट है।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़- सेना भर्ती में असफल रहने से डिप्रेशन में गए मेधावी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम

हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के बेटे

बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना दिल्ली के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति देव राज खन्ना के बेटे हैं और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एच आर खन्ना के भतीजे हैं। वह लंबित मामलों को कम करने और न्याय मुहैया कराने में तेजी लाने पर जोर देते रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999