नैनीताल-यहां पर एक रिटायर्ड प्रोफेसर की झील में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार ठंडी रोड पाषाण देवी मंदिर के पास राहगीरों ने एक शव को झील में उतराते देखा। बाद में पुलिस को खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने में जुट गई। इस दौरान आसपास के लोगों ने शव को करीब से देखा तो उनके होश उड़ गए। मरने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि डीएसबी के रिटायर्ड प्रोफेसर एनएस राणा थे। प्रोफेसर राणा रैम्जे अस्पताल क्षेत्र में रहते थे। मल्लीताल से तल्लीताल आ रही डीएसबी परिसर की दो छात्राओं ने पाषाण देवी मंदिर के पास नैनी झील में प्रोफेसर राणा का शव उतराते देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने मरने वाले शख्स की शिनाख्त प्रो. एनएस राणा के रूप में की। शव के पास से मास्क, रुमाल और 1250 रुपये बरामद हुए हैं। प्रोफेसर राणा की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है।परिजनों ने बताया कि प्रो. एनएस राणा डीएसबी के डायरेक्टर समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके थे। वो कॉमर्स के प्रोफेसर थे।
12 साल पहले वो रिटायर हो गए थे। प्रो. राणा रोज मॉर्निंग वॉक पर जाया करते थे। गुरुवार को भी वो मॉर्निंग वॉक पर गए थे, लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी मौत की खबर घर आ गई। परिजनों ने बताया कि वो हार्ट के मरीज थे। पुलिस ने भी झील किनारे बैठे होने के दौरान अटैक या बेहोशी आने से उनके झील में गिरने की संभावना जताई है। प्रो. एनएस राणा के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल है। तमाम संगठनों ने उनके निधन पर शोक जताया, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बहरहाल पुलिस ने शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।