कालाढूंगी। कॉर्बेट फॉल में नहाते वक्त डूबने से दो छात्रों की मौत।एक का शव देर रात तक नही निकाल पाई रेस्क्यू टीम। रामनगर वन प्रभाग की कालाढूंगी रेंज की नया गांव बिट में प्रकृति झरना गिरता है।जिसे देखने के लिए प्रतिदिन देशी विदेशी पर्यटकों आते है।कालाढूंगी थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी जानकारी देते हुए बताया रविवार द्रोण कॉलेज दिनेशपुर से 27 छात्रों सहित 32 लोगो का टूर कालाढूंगी के कॉर्बेट फॉल घूमने आया था, इसी दौरान नहाते समय दो छात्रों की फॉल में डूबने से मौत हो गई। जिनके नाम रिंकी मंडल और अभिजीत अधिकारी है। पुलिस ने रिंकी के शव को रेस्क्यू कर निकाल लिया है जबकि दूसरे छात्र अभिजीत के शव की तलाश जारी है। पानी के अंदर फंसा हुआ है। जिसको रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, जो कि पानी के अंदर दूसरे शव रेस्क्यू करने में जुटी है।मगर शव कही पहाड़ी की जड़ में जा फसा है।इसलिए मिल नही पा रहा है।रेस्क्यू देर रात तक जारी था।वही घटना की जानकारी मिलने पर छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
कॉर्बेट फॉल में नहाते वक्त डूबने से दो छात्रों की मौत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999