धामी कैबिनेट विस्तार क़ो लेकर इस तारीख के बाद होगा फैसला, दिल्ली में होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में 4 मंत्रियों के पद रिक्त हैं। मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तमाम विधायक कवायद में जुटे हैं। इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि प्रदेश मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों की छुट्टी कर उनके जगह पर नए लोगों को मौका दिया जाएगा।बीजेपी प्रदेश संगठन ने मंत्रियों के रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह भी किया है। इसके अलावा सरकार में दायित्व पाने के लिए भी बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साफ किया है कि अभी महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है और 7 जुलाई को दिल्ली में अभियान की समीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने एम्स ऋषिकेश मे PICU का किया शुभारंभ

इसके बाद ही इन पदों को भरने के लिए कोई फैसला लिया जा सकता है। बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यह भी कहा कि किसे मंत्रिमंडल में शामिल करना है और किसे मंत्रिमंडल से हटाना है यह मुख्यमंत्री का विवेकाधीन होता है। इस पर निर्णय मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व को लेना है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999