जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि विगत दिनों जनपद मे आयी आपदा क्षेत्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनहानि,क्षतिग्रस्त भवनों, गौशाला हेतु सहायता के साथ ही भोजन पैकेट शीघ्र उपलब्ध करा

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि विगत दिनों जनपद मे आयी आपदा क्षेत्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनहानि,क्षतिग्रस्त भवनों, गौशाला हेतु सहायता के साथ ही भोजन पैकेट शीघ्र उपलब्ध करा रहा है।
उन्होने कहा जनपद में मंगलवार को तहसील नैनीताल के ग्राम कुनखेत आपदा ग्रस्त 29 परिवारोें को अटैतुक सहायता के रूप में 1,10200/रूपये, जिन 06 आपदा ग्रस्त लोंगों को भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होगे थे उनको 6,11,400/रूपये तथा आंशिक भवन के नुकसान हेतु 20,400/रूपये धनराशि की आर्थिक सहायता दी गई। इसके साथ ही ग्राम सौनगांव कहलक्वीरा 2 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त होने पर 2,03800/रूपये, ग्राम पिनौरो बानना, रौशिला में 06 भवन आंशिक नुकसान पर 31200/रूपये,ग्राम अलचौना मे पूर्ण क्षतिग्रस्त भवन हेतु 3,05700/रूपये तथा बोहरकोट मे परिवार अहैतुक सहायता के रूप में 22800/रूपये आपदा ग्रस्त परिवारों को सहायता राशि के साथ ही ग्राम नौकाना, बोहराकोट मेें 150 भोजन के पैकेट भी दिये गये।
जिलाधिकारी ने बताया कि धारी विकास खण्ड के ग्राम थलाडी मे 20 भोजन पैकेट व 10 कम्बल,चौखुटा तथा सुन्दरखाल मे 02 -02 भोजन पैकेट व कम्बल तथा सरना मे 05 भोजन पैकेट व 02 कम्बल आपदा ग्रस्त परिवारो को दिये गये। गृह अनुदान के तहत 9 परिवारों को पूर्ण भवन क्षतिग्रस्त होने पर 46800 रूपये तथा गौशाल हेतु 3200 रूपये आर्थिक सहायता के रूप मे दी गई। उन्होने बताया तहसील कोश्याकुटौली के ग्राम पाडली मे 261 भोजन पैकेट, मझेडा मे 139, बारगल मे 60,प्यूडा मे 01, धनियाकोट मे 02,सिमलखा मे 03 बेडुली ग्राम मे 10 भोजन पैकेट आपदा ग्रस्त परिवारो को वितरित किये गये। बेतालघाट के मल्ला बौर्या ग्राम मे 07, थापली मे 03 तथा बेतालघाट मे 20 भोजन पैकेट दिये गये।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि नैनीताल तहसील के आपदा ग्रस्त क्षेतों के लिए जनहानि,भवन हानि आदि के लिए अब तक 41,67,900 रूपये आर्थिक सहायता दी गई है। धारी आपदा ग्रस्त क्षेत्र हेतु 24,00000 रूपये जनहानि एवं पूर्ण भवन क्षतिग्रस्त होने पर 04 परिवारो को 407600 रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होने बताया कि बेतालघाट एवं कोश्याकुटौली हेतु अब तक 05 जनहानि परिवारों को 20,00000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।

यह भी पढ़ें -  अपने गढ़ों को बचाने की चुनौती, कुल 48 सीटों के साथ चुनाव मैदान में

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999