जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विधानसभा बागेश्वर के शहर क्षेत्रान्तर्गत मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

खबर शेयर करें -

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करने के लिए मतदान केंद्रों में की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विधानसभा बागेश्वर के शहर क्षेत्रान्तर्गत मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्र उद्योग विभाग, राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय बागेश्वर, उद्यान विभाग का राजकीय पौधशाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरे तथा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि मतदान केंद्रों में प्रवेश एवं निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित हो तथा सभी मतदान स्थलों में पीने के पानी एवं शौचालयों की उचित व्यवस्था हो।

यह भी पढ़ें -  बनबसा में स्कूल बस से कुचलकर छात्र की मौत

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय बागेश्वर में शौचालय में पानी की व्यवस्था तो है पर टंकी न होने पर उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पानी की टंकी की व्यवस्था कराने के निर्देश दियें। राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरे मतदान केंद्र में विद्यालय का फर्श टूटा होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द फर्श का मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दियें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि जिन मतदान केंद्रों में जो भी कमियां हो उसे समय से पूर्ण कर ली जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं ढिलार्इ न बरती जाय। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, आर.ओ./उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, तहसीलदार दीपिका आर्या सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  उपनल के माध्यम से इन पदों पर आई भर्ती

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999