बाजार में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

नैनीताल के बाजार में सुबह 3:00 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया।बाजार के चौकीदार ने दुकान से धुआं उठता देख इसकी सूचना दुकान स्वामी और दमकल कर्मियों को दी मौके पर पहुंची दमकल टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
जिन दुकानों में आग लगी उनके ठीक ऊपर एक होटल था। जिससे उस होटल में रुके पर्यटकों की जान पर खतरा बन गया समय रहते स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

आग ने करीब 4 दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है जिससे मल्लीताल बाजार समेत आसपास के घरों को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि 3 फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है जो आग को काबू करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें -  खड़िया लेकर राजस्थान जा रहा ट्रक भाखड़ा पुल के पास बेकाबू होकर पलट गया

राहत और बचाव कार्य में लगे विशाल वर्मा ने आरोप लगाया फायर ब्रिगेड की टीम सूचना के बाद काफी देर से पहुंची वही बीते दिनों नैनीताल के बाजार के सौंदर्यीकरण काम के बाद बाजार में बनाई गई सीढ़ियों के चलते फायर ब्रिगेड बाजार में नहीं घुस सकी। इतना ही नहीं बाजार में लगे फायर हाइड्रेंट आग लगने के दौरान पूरी तरह से पीस बने रहे और हाइड्रेंट में पानी नहीं चला जिसके चलते आग फैल गई। जिसके चलते आग बुझाने में दमकल कर्मियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर अधिकांश रूप से काबू पा लिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999