पांच शातिरों ने जमीन दिलाने के नाम पर युवक से की 10 लाख की ठगी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में ठगी को लेकर मामले सामने आने शुरू हो गए हैं और जाकर मामला राजधानी के सामने आ रहे हैं इसी क्रम में एक और मामला राजधानी देहरादून के वसंत विहार का है, जहां जमीन दिलाने के नाम पर पांच शातिर व्यक्तियों ने एक व्यक्ति से 10 लाख ठग लिए।पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता यशवंत निवासी तिलवाड़ी विकासनगर ने तहरीर दी।जनवरी 2020 में यशवंत ने जमीन लेने के लिए अब्दुल कादिर व रूहुल अमीन निवासी राम जीवन नगर चिल्काना रोड सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से संपर्क किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म,मामला दर्ज

दोनों प्रेमनगर में मैसर्स फाइल डेवलपर्स एंड रियलएटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भूमि खरीद-फरोख्त करते हैं।दोनों ने यशवंत सिंह को विजय चौधरी व उसके भाई विवेक चौधरी निवासी राज मार्केट वसंत विहार से मिलवाया और वसंत विहार में स्थित जमीन दिखाई। नौ जनवरी 2020 को जमीन के नाम पर 10 लाख ले लिए।जमीन का दाखिल खारिज करवाने के नाम पर लगातार आश्वासन देते रहे। जमीन के बारे में जब जानकारी हासिल की गई तो पता लगा कि जमीन पर विवाद चल रहा है। एसओ कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपित अब्दुल कादिर, रुहुल अमीन, विवेक चौधरी व विजय चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999