धामी सरकार ने किया इस बोर्ड का गठन,दायित्व के इंतज़ार में कार्यकर्ता,इनकी हो गयी ताजपोशी !

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है धामी सरकार ने भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया है। जिसमें कई सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा गया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जहां इस वक्त भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता दायित्व मिलने की राह तक रहे हैं और वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी दायित्व बंटवारे के सवाल पर जल्द ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाने का दावा करते नजर आ रहे हैं। हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे प्रभारी दुष्यंत गौतम भी कार्यकर्ताओं को दिलासा दे गए की लिस्ट तैयार है। लेकिन मोहम्मद इकराम समेत 6 सदस्यों को धामी सरकार ने कर्मकार बोर्ड में सदस्य नियुक्त कर उनकी ताजपोशी कर दी है यहां आपको बताते चलें देवेश भट्ट ,त्रिलोक सिंह नेगी, मोहम्मद इकराम, कृष्णमणि थपलियाल, शेखरानंद पांडे,नीलम मेंदोलिया को कर्मकार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है वही मोहम्मद इकराम ने सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। इस बारे में जब भाजपा के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनवीर चौहान से जब बात की गई तो उन्होंने मोहम्मद इकराम के बारे में कोई भी जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की 582 मलिन बस्तियों के 11 लाख लोगों में से एक को भी नहीं मिल पाया प्रधानमंत्री आवास

भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार ( नियोजन एवं सेवाशर्त विनियमन) अधिनियम, 1996 (केन्द्रीय अधिनियम संख्या 27 वर्ष 1996 ) की धारा 18 की उपधारा (3) सपठित उत्तराखण्ड भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार ( नियोजन तथा सेवा शर्त विनियमन) नियमावली, 2005 के नियम 251 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखण्ड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के गठन से संबंधित पूर्व में जारी अधिसूचना संख्या- 1292 / VIII – 1 / 21- 84 (श्रम) / 2005, दिनांक 29 सितम्बर, 2021 को निम्नवत् संशोधित / पुनर्गठित किये जाने की श्री राज्यपाल, सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999