दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत सहायक उपकरण परिक्षण /मानप शिविर नगर निगम हल्द्वानी के क्षेत्रान्तर्गत बरेली रोड हल्द्वानी में शिविर का आयोजन होगा

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी –
दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत सहायक उपकरण परिक्षण /मानप शिविर नगर निगम हल्द्वानी के क्षेत्रान्तर्गत 18 अगस्त (शुक्रवार) को लक्ष्मी बैंकेट हॉल विकासखण्ड कार्यालय कालाढूंगी रोड़, हल्द्वानी एवं 19 अगस्त (शनिवार) को प्रातः 11ः00 बजे से 05 बजे तक महात्मा गॉधी इण्टर कॉलेज बरेली रोड हल्द्वानी में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप (दिव्यांगजनों हेतु) योजनान्तर्गत एलिम्को कानपुर के पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार उपयुक्त सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण शिविर/चिन्हांकन किये जाने हेतु नगर निगम हल्द्वानी के क्षेत्रान्तर्गत 18 अगस्त (शुक्रवार) को लक्ष्मी बैंकेट हॉल विकासखण्ड कार्यालय कालाढूंगी रोड हल्द्वानी एवं 19 अगस्त (शनिवार) को महात्मा गॉधी इण्टर कॉलेज,बरेली रोड हल्द्वानी में प्रातः 11ः00 बजे से 05ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बीकेटीसी अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा शिविरों से सम्बिन्धित जानकारी जिला पुनर्वास केन्द्र, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के दूरभाष न0 05946-250220 एवं 8439391331 से प्राप्त कर सकते है।

जिला सूचना अधिकारी 05946-220184

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999