तीन दिन पहले पुलिस को रेलवे ट्रैक पर राजवीर का शव मिला था। उसे समय पुलिस घटना को हादसा मान रही थी, लेकिन आज पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी व भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। राजवीर की हत्या उसकी पत्नी ने भांजे से कराई थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है।
बता दें, थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव शिवपुनी निवासी संतोष उर्फ शिवराज का 22 वर्षीय बेटा राजवीर दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। पांच दिन पहले वह गांव आया था। वह 20 सितंबर को घर पर कहकर गया था कि टिसुआ में उसे नौकरी के लिए बुलाया है। इस दौरान उसका शव महेशपुर गलयुआ रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया, लेकिन परिवार के लोगों ने शक के आधार पर उसकी पत्नी पूजा के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली तो राज का पर्दाफास हो गया। उसकी पत्नी ने मानवेंद्र से उसकी हत्या करा दी। पुलिस से शिकायत करने पर उसकी पत्नी और भांजे को हिरासत में ले लिया गया है।
राजवीर के भांजे से थे पत्नी के अवैध संबंध
राजवीर दिल्ली में मजदूरी करता था इस बीच उसके भांजे का घर पर आना-जाना शुरू हुआ और उसकी पत्नी से अवैध संबंध हो गए। राजवीर जब घर पर आया तो वह उन दोनों के बीच रोड़ा ब बन गया था। इसलिए उसकी पत्नी ने मानवेंद्र को बताया कि वह टिसूआ बाइक से जा रहा है। रास्तें में रोकर मानवेंद्र ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी गला दवा कर हत्या करवा दी। पुलिस ने राजवीर की पत्नी और उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। मानवेंद्र का साथी अभी फरार है, जल्दी उसे गिरफ्तार करने की बात की जा रही है।